चीन के हुलुनबुर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने मंगलवार 17 सितंबर को हुए फाइनल में मेजबान टीम को हरा दिया.
Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी और कुल पांचवीं बार खिताब जीता। टीम इंडिया के लिए फाइनल का एकमात्र गोल जुगराज सिंह ने किया. चीनी टीम चार क्वार्टर के बाद भी गोल नहीं कर सकी.
चीन के हुलुनबुर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने मंगलवार 17 सितंबर को हुए फाइनल में मेजबान टीम को हरा दिया. इस प्रकार भारत ने टूर्नामेंट के पहले और आखिरी मैच में चीन को हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता। पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीता.
टूर्नामेंट के पहले मैच में चीन को 3-0 से हराने के बाद हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल समेत लगातार 7 मैच जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया ने न तो एक भी मैच हारा और न ही कोई मैच ड्रा कराया.
हालांकि, मंगलवार शाम को हुए फाइनल में टीम इंडिया को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौके बनाये लेकिन चीन के डिफेंडरों और गोलकीपरों ने शानदार खेल दिखाया और उन्हें गोल में नहीं बदलने दिया. 8वें मिनट में अभिषेक सिंह ने सीधे गोल पर शॉट लगाया। यहां चाइना ले के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया.
दूसरे और तीसरे क्वार्टर में स्कोर 0-0 रहा, भारत और चीन दूसरे और तीसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं कर सके. दूसरे क्वार्टर में चीनी टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी. इस क्वार्टर में भारतीय टीम को बहुत कम मौके मिले, लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। चीन के रक्षकों ने भारतीय हमले का डटकर सामना किया है. इसके बाद तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहा. इस क्वार्टर में चीनी टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और कुछ मौके बनाये लेकिन भारतीय रक्षकों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया.
चौथे क्वार्टर में जुगराज का गोल-
फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने चौथे क्वार्टर में पहला गोल कर चीन पर 1-0 की बढ़त ले ली. भारत के लिए यह गोल जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर के 7वें मिनट में किया. यहां कप्तान हरमनप्रीत ने अभिषेक को पास दिया, जिसके बाद जुगराज ने पलटवार करते हुए गोल डी कर दिया. मैच के 56वें मिनट में चीन ने अपने गोलकीपर को हटाकर भारत की बढ़त बराबर कर दी. लेकिन चीन गोल करने में नाकाम रहा.
(For more news apart from India won Asian Champions Trophy hockey tournament by defeating China, stay tuned to Rozana Spokesman)