बता दें कि इन दिनों खली मथुरा- वृंदावन पहुंचे है, जहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. खली प्रेमानंद का प्रवचन भी सुना...
The Great Khali Met Premanand Maharaj In Vrindavan News In Hindi:WWE की रिंग में धूम मचाने वाले भारतीय रेसलर द ग्रेट खली अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते है. वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रेमानंद महाराज के साथ बातें करते नजर आ रहे है. वो प्रेमानंद माहाराज से सवाल कर रहे हैं वही प्रेमा नंद महाराज उनके सवालों के जबाब बड़े ही मजेदार अंदाज में देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों खली मथुरा- वृंदावन पहुंचे है, जहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. खली प्रेमानंद का प्रवचन भी सुना और उनले कुछ सवाल भी किए. दोनों के बीच हुए वार्तालाब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब सुनते नजर आ रहे हैं.
द ग्रेट खली ने किया समझाया
वीडियों में प्रेमानंद महाराज प्रवचन सुना रहे हैं वहीं इस बीच खली महाराज से सवाल करते हैं कि वो सतसंग सुनते है, उन्हें सतसंग सुनना अच्छा लगता है. पर जब वो सतसंग सुनाने वाले लोगों की हरकते देखते है तो उनका मन टूट जाता है और पिर वो सोचते हैं कि सतसंग सुनों पर जो दिल कहे वो ही करों. इस पर प्रेमामंद माहाराज बड़े ही प्यारे अंदाज में खली के सवालों का जबाब देते है.
प्रमानंद महाराज कहते हैं कि आपक मिठाई पसंद करते हैं या मिठाईवालें को..., इस पर खली कहते है मिठाई. फिर स्वामी कहते हैं कि तो आप बस मिठाई पर ध्यान दो मिठाई वाले से क्या लेना देना. क्योंकि वो जो सतसंग में बोलेगा वो सत्य ही बोलेगा. वो समाज के सामने बोल रहा है. आप बस उनके सतसंग से मतलब रखें . वो जो कर रहा है वो भोगेगा.
आपको बता दें कि स्वामी प्रेमानंद के प्रवचन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं . जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. उनके आश्रम पर हमेशा ही काफी भीड़ लगी रहती है. बड़े-बड़े सेलीब्रिटिज भी उनसे मिलने उनके आश्रम में जाते हैं.
(For more news apart from The Great Khali Met Premanand Maharaj In Vrindavan News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)