23 मार्च को पंजाब किग्स और दिल्ली कैपिटल्स मोहाली के नए स्टेडियम मुल्लापुर महाराजा यादविंद्रा सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे.
IPL 2024: कल से आईपीएल 2024 की शुरुआत होने जा रही है, जहां चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से चेन्नई में होगा। वहीं 23 मार्च को पंजाब किग्स और दिल्ली कैपिटल्स मोहाली के नए स्टेडियम महाराजा यादविंद्रा सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे.
मुल्लापुर स्थित महाराजा यादविंद्रा सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस पहले मैच को लेकर यहां सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था को जांचने के लिए बुधवार को स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला और एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने पुलिस टीम समेत विजिट किया। यह मैच इस नवनिर्मित स्टेडियम का पहला और आईपीएल का दूसरा मैच होगा जो पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली केपिटल के बीच खेला जाएगा। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने स्टेडियम का दौरा करने के बाद मोडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 16 अधिकारियों समेत यहां 2 हजार के लगभग पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
उन्होंने कहा कि स्टेडियम में यह पहला मैच खेला जाना है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यह पुलिस के लिए चुनौती भरा काम है। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा आदि को लेकर प्लान तैयार किया है। स्टेडियम के अंदर और बाहर 3 लेपर की सुरक्षा होगी। वहीं बातचीत के दौरान एसएसपी डॉ संदीप गर्ग ने बताया कि स्टेडियम के अंदर जाने के लिए कुल 13 पेट हैं। जिसमें से एक से लेकर चार नंबर गेट वाले सेक्टर 39 चंडीगढ़ की ओर से आएंगे और 5 नंबर गेट से लेकर 13 नंबर गेट तक वाले ओमेक्स की ओर से आएंगे। वहीं अगर कोई शख्स गलती से दूसरे गेट पर पहुंच जाता है और वहां से जाने कि कोशिश करता है तो अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. जिस गेट का एंट्री पास उसके पास है उस पेट से उसकी एंट्री होगी।
एसएसपी ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने पूरा प्लान तैयार किया है, ताकि आसपास के लोगों और जो लोग दूर से आएंगे उनमें से किसी की भी पार्किंग की समस्या नही। यहां लगभग 7 हजार गाड़ियों को बड़ा करने की व्यवस्था की गई है।
मुल्तापुर स्टेडियम के निर्माण के बाद यहां पहला मुकाबला खेला जाएगा. 39.20 एकड़ में बने इस स्टेडियम में करीब 34 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम करीब 24 हजार दर्शक क्षमता वाले मौहाली के पूराने स्टेडियम में काफी गुना बड़ा है.
(For more news apart fromPolice alert regarding the first IPL match at Mullapur Stadium mohali on March 23 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)