Mohammed Shami News: सुधर जाओ...', पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर की मोहम्मद शमी ने लगाई फटकार

खबरे |

खबरे |

Mohammed Shami News: सुधर जाओ...', पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर की मोहम्मद शमी ने लगाई फटकार
Published : Nov 22, 2023, 5:35 pm IST
Updated : Nov 22, 2023, 5:35 pm IST
SHARE ARTICLE
Mohammed Shami News
Mohammed Shami News

उनकी यह उपलब्धि कईयों को रास नही आ रही है.

Mohammed Shami : टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी पर टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शम किया वो काबिले तारीफ है. हर खिलाड़ी ने इस पुरे मैच में अपना बेस्ट दिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जीस तरह से गेंदबाजी का वो सबको हैरान कर रही है. टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंची तो इसमें सबसे ज्यादा योगदान मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने इस पुरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए. 

पर लगता है कि उनकी यह उपलब्धि कईयों को रास नही आ रही है. उनकी तरक्की देखकर पाकिस्तान से कई प्रकार के बयान सामने आ रहे है. वहीं अब शमी ने इन बयानों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इन पाकिस्तानी क्रिकेटरों को जबाब दिया है. बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने शमी पर कई आरोप लगाए हैं. तो वहीं शमी ने इन आरोपों पर अपनी बात रखी है और उनका मुंह बंद किया है.

शमी ने लगाई फटकार

विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने  पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की और से दी जा रही ऊट-पटांग बयानों पर चुप्पी तोड़ी और कहा मैं कब से सुने जा रहा हुं जबसे विश्व कप चल रहा है मैं तो पहले खेल नहीं रहा था पिर मैने खेला तो पांच विकेट लिए, फिर चार विकेट लिए और फिल पांच विकेट लिए तो ये कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को हजम नहीं हो रही ये बात तो मैं क्या करु।  क्योंकि फनके दिमाग में यह है कि हम बेस्ट है भाई बेस्ट वो होता है, जो सही टाइम पर परफॉर्म करें, मैं उसी को मानता हुं जो हार्डवर्क करे, जो परफॉर्म  करे, जो टीम के लिए खड़ा है. अब आप उसमें कॉन्ट्रोवर्सी बनाए चले जा रहे हो, सुनाए चले जा रहे हो तुम्हें बॉल कुछ और कलर की मिल रही है, कोई ऐर कंपनी की मिल रही है आईसीसी ने तुम्हें अलग से दे दिया। भाई सुधर जाओ यार!

 शमी ने यह भी कही कि मैं किसी को ब्लेम नहीं करता मैं तो दुआ करता हुं कि और 10 लोग आए और ऐसे परफॉर्म करे, मुझे तो कभी जलन होती नहीं। अगर आप दूसर की सक्सेस को एंजॉय करना सीख लोगे तो आप और बेहत प्लेअर बनोगे। 

बता दें कि  पूर्व  पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा ने मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा दिया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि  मोहम्मद शमी के अलग कंपनी की बॉल दी जा रही है. उन्होंने आईसीसी से इसकी जांच की मांग भी की थी.

मोहम्मद शमी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को मोहम्मद शमी ने भी समझाई है कि कैसे बॉल आती है बॉक्स में , कैसे चुनते है उसके बाद भी।  तब भी समझ में आता जब आप एक प्लेयर ना हो कोई आम बंदा हो जिन्हें इसके बारे में पता ना हो पर आप तो एक्स प्लेयर हो. तब भी आप ऐसी चीजें करोगे तो लोग हंसने के आलावा और कुछ नहीं करेंगे। 

गौरतलब है कि इस विश्व कप टूर्नामेंट में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और 24 विकेट चटकाएं। 
 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Congress ਦੇਵੇਗੀ Farmers ਨੂੰ Delhi ਜਾਣ ਨੂੰ ਰਾਹ, Punjab ਦੇ MP Dr. Amar Singh ਕਰ ਗਏ ਐਲਾਨ!

28 Sep 2024 5:58 PM

ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਲਈ PU ਚੋਣਾਂ 'ਚ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਫਸੇ ਸਿੰਙ, ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਿਆ ਜ਼ੋਰਦਾਰ ਪ੍ਰਚਾਰ ਤੇ ਠੋਕ ਕੇ ਬੋਲਦੇ ਮੁੰਡੇ!

31 Aug 2024 4:52 PM

ਕੀ ਹੈ HPV ਵਾਇਰਸ ਅਤੇ ਕਿਹੜੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਦਾ ਜ਼ਿਆਦਾ ਖ਼ਤਰਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ?

31 Aug 2024 4:48 PM

'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ 'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:46 PM

'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ 'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:44 PM

ਦੇਖੋ Dhanveer ਅੱਜ ਵੀ ਜਦੋ Lucky ਅਤੇ Navdeep ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਨੇ ਤਾਂ ਕਿਹੜੀ ਪੁਰਾਣੀ Memory ਅਉਂਦੀ ਹੈ ਯਾਦ

31 Aug 2024 4:41 PM