रिजवान जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे अगर उसी तरह करते रहते तो उनका दोहरा शतक तय लग रहा था.
PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाए . जिसका पूरा क्रेडिट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और उप-कप्तान सउद शकील को जाता है. दोनों ने शतकीय पारियां खेलीं। अकेले मोहम्मद रिजवान 171 रनों नाबाद पारी खेली. 239 गेंदों में खेली गई उनकी पारी पाकिस्तान के लिए 448/6 का विशाल स्कोर बनाने में अहम साबित हुई.
रिजवान जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे अगर उसी तरह करते रहते तो उनका दोहरा शतक तय लग रहा था, क्योंकि उन्होंने 171 रन बना लिए थे वो फॉर्म में थे पर टीम के कप्तान शान मसूद ने उनके दूसरे सतक से पहली ही पहली पारी घोषित कर दी. रिजवान 239 गेंदों पर 171 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के मारे।
रिजवान अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे। ऐसे में मसूद का पहली पारी घोषित करना लोगों के मन में कई सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर मसूद के बारे में कहा जाने लगा कि उन्होंने जानबुझकर रि़ज़वान को दूसरा सशतक नहीं लगाने दिया.
वहीं शकील ने इस पर सफाई पेश की है। शकील से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान को दोहरा शतक से रोकने के बारे में पूछा गया। उन्होंने इसका जबाव देते हुए कहा, "जहां तक रिजवान भाई के दोहरे शतक की बात है तो पारी घोषित करने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया क्योंकि रिजवान भाई को एक घंटे पहले ही बता दिया गया था कि हम इस समय पर पारी घोषित करेंगे। इसलिए उन्हें आइडिया था कि कब पारी घोषित होने वाली है। उनसे कह दिया गया था कि हम 450 रनों के आस-पास पारी घोषित कर देंगे।"
(For more news apart from pak vs ban Pakistani captain shan masood did not allow Rizwan to score a double century! Now clarification has come on questions, stay tuned to Rozana Spokesman)