![Pune to host Tennis Premier League in January Pune to host Tennis Premier League in January](/cover/prev/11hgpmora4lhi5hmcff88dh890-20221123172024.Medi.jpeg)
यह पहला अवसर होगा जबकि पुणे इस लीग की मेजबानी करेगा .
पुणे : टेनिस प्रीमियर लीग के चौथे सत्र का आयोजन सात से 11 दिसंबर के बीच पुणे में किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
टेनिस प्रीमियर लीग को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ का समर्थन हासिल है। इस बार लीग का आयोजन श्री शिव छत्रपति खेल परिसर के बालेवाडी स्टेडियम में किया जाएगा।
एआईटीए के संयुक्त सचिव सुंदर अय्यर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि बालेवाडी स्टेडियम सात से 11 दिसंबर के बीच होने वाले टेनिस प्रीमियर लीग के लिए टेनिस प्रेमियों से भरा रहेगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘ यह पहला अवसर होगा जबकि पुणे इस लीग की मेजबानी करेगा और मुझे पूरा विश्वास है कि चौथा सत्र सबसे बेहतर होगा।’’