वीडियो में क्रिकेटर की मासूमियत पर सब दिल हार रहे हैं.
Yashasvi Jaiswal Video: यशस्वी जायसवाल वह नाम है जो इस समय हर क्रिकेट फैंस के बीच गूंज रहा है. हर कोई यशस्वी के दिवाने हो गए हैं. उन्होंने जिस तरह दोहरा शतक लगाया था वो सायद ही कई भूल पाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनका शानदार प्रदर्शन उन्हें काफी उपर लेकर आ गया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की आज पूरी दुनिया दिवानी हो चुकी है.
वहीं इस बीच यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में क्रिकेटर की मासूमियत पर सब दिल हार रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यशस्वी ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़े है और गर्ल फैन उनसे कह रही है कि अपने पास वाले खिलाड़ी को कहों ना कि वो भी खड़ा होकर हमारी तरफ देखें. इस पर यशस्वी ने बड़े ही प्यार से तो पहले इशारों में उसे मना करते हैं पर जब फैन गर्ल नहीं मानती तो वो कहते हैं कि मुझे भी उनसे डर लगता है. वो जिस तरह से यह बात कहते है इस पर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे .
Yashasvi Jaiswal : Mujhko bhi daar lagta hai unse(Rohit Sharma) ~ while talking with a Fan Girl ??#RohitSharma | #INDvsENGpic.twitter.com/zI5pKXLsAX
— ARYAN_OP™ (@ARYAN__OP) February 23, 2024
हालांकि इस वीडियो में यशस्वी जायसवाल के पास आखिर कौन सा खिलाड़ी था, इस बात का पता नहीं चल पाया है. खबर है कि सभी कप्तान रोहित शर्मा को देखने की बात कर रही थी, जिस पर यशस्वी कुछ नहीं बोल पाए.
(For more news apart from Yashasvi Jaiswal Video goes viral News In Hindinews in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)