मुकाबला काफी रोमांचक था। पहले कंगारुओं ने काफी शानदार बल्लेबाजी की.
IND vs AUS 1st T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 2 विकेट से जीत लिया है. टीम ने 209 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. विशाखापट्टनम में हुआ यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गंवाकर भारत को 208 रन टारगेट दिया। जिसे भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद बाकी रहते हुए 209 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। बता दें कि टी-20 में कंगारुओं के खिलाफ यह भारत का सबसे बड़ा रन चेज़ है। इससे पहले सबसे सफल रन टारगेट 202/4 था, जिसे भारत ने 2013 में राजकोट में हासिल किया था.
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
मुकाबला काफी रोमांचक था। पहले कंगारुओं ने काफी शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंगलिस ने शतक जड़ा और 50 गेंद पर 110 रन बनाए। जोश इंगलिस के आउट होते ही कोई और खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के आगे टीक नहीं पाया और ऑस्ट्रलिया ने 208 रन का टारगेट दिया। फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 रन पर ही दो विकेट गवाएंऋतुराज गायकवाड़ 0 पर आउट हुए. फिर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने पारी संभाली। आखरी ओवर तक मुकाबले में उतार-चढ़ाव देखा गया.
आखिरी ओवर में मुकाबला
आखरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह गेंद में सात रन चाहिए थे। भारत के पास 5 विकेट बाकी थे. फिर रिंकू सिंह ने एक गेंद में ही शानदार चौका जड़ दिया।अब भारत को 5 गेंद में महज 3 रन चाहिए थे. यहां फिर ऑस्ट्रेलिया ने कई विकेट लिए। अब भारत के पास 1 गेंद, 1 रन, और 2 विकेट थे. आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का जड़ा पर यह गेंद नो-बॉल करार दी गई और आखीर में भारत को नो-बॉल के आधार पर ही जीत मिली।
टीम इंडिया के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 रन और इशान किशन ने 58 रन की पारी खेली. अंत में रिंकू सिंह ने 14 गेंद पर 22 रन बनाये.
विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए. टीम की ओर से जोश इंग्लिश ने पहला शतक लगाया. उन्होंने 50 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली. स्टीव स्मिथ (58 रन) ने अर्धशतक लगाया.