ग्रीन अपने टीम के बाकी खिलाड़ियों से दूरी बनाए हुए है. बता दें कि ग्रीन दूसरे टेस्ट से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
Australia vs West Indies 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. इस मैच दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा देखने को मिला जो सभी हैरान कर रहा हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन(cameron green) जो कि कोविड पॉजिटिव हैं वो इस मैच में हिस्सा ले रहे हैं. उन्हें कोरोना से संक्रमित होने के बाबजूद भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. वो अपनी टीम का साथ दे रहे हैं.
हालाकि मैच के दौरान कोविड नियमों का पालन भी किया जा रहा है. ग्रीन अपने टीम के बाकी खिलाड़ियों से दूरी बनाए हुए है. बता दें कि ग्रीन दूसरे टेस्ट से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन फिर भी उन्हें मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह दी गई.
राष्ट्रगान के दौरान टीम से अलग खड़े दिखें ग्रीन
मुकाबले के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें ग्रीन को टेस्ट की शुरूआत से पहले होनेवाले राष्ट्रगान में देखा जा रहा है. वो अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से अलग खड़े दिखाई दे रहे हैं. एक वायरल तस्वीर में जहां सभी खिलाड़ी एक कतार में राष्ट्रगान में भाग लेते देखे जा रहा है वहीं ग्रीन उन सब से दूर खड़े है मुकाबले के दौरान भी वो सभी से दूरी बनाए रखेंगे.
Cameron Green who tested positive for COVID19 is playing the Test match against West Indies.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
- He's keeping distance with his teammates during the national anthem. (Daniel Cherny). pic.twitter.com/bLy6zQ2pzt
मैच के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें विकेट लेने के बाद सभी खिलाड़ी खुशी मनाने के लिए साथ आते है पर ग्रीन उन सबकों खुद से दूर रहने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि मैच खेलने के दौरान उन्हें कई बातों का ख्याल रखना होगा. वो खिलाड़ियों से दूरू बनाए रखेंगे. उन्हें बॉल पर फूक मारने या पसीना लगाने की भी अनुमति नहीं है. क्योंकि यह दूसरे खिलाड़ियों को खतरे में डाल सकता है.