26 मई रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से टीम की भिड़ंत होगी.
IPL 2024, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Qualifier-2 Hyderabad in the final: सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने शुक्रवार को क्वालीफायर-2 (IPL 2024, Qualifier 2) में राजस्थान को 36 रनों से हरा दिया. हैदराबाद 6 साल बाद इस लीग के फाइनल में पहुंची है। जहां 26 मई रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से टीम की भिड़ंत होगी.
A round of applause for the #TATAIPL 2024 FINALISTS ?
??????? ?????? ?????? ? ????????? ?????????
A cracking #Final awaits on the 26th of May ?
Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ#Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/bZNFqHPm8A— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
बता दे कि अंतिम बार हैदराबाद 2018 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे हार मिली थी, जबकि 2016 में टीम चैंपियन रही थी।
बात अगर शुक्रवार की मैच की करे तो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी.
स्पिनर्स ने किया कमाल
हैदराबाद ने स्पिनरों मैन ऑफ द मैच शाहबाज अहमद ने 3 विकेट लिए और अभिषेक शर्मा के 2 विकेट लेकर राजस्थान को 7 विकेट पर 139 रन पर रोक दिया।
A match-winning all-round show makes Shahbaz Ahmed the Player of the Match ?
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ #TATAIPL | #Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/NkwtLiYyNC
आरआर के लिए यशस्वी जयसवाल ने 42 रन और ध्रुव जुरेल ने 56 रन बनाए. वहीं हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 50 रन बनाए. ट्रैविस हेड ने 34 और राहुल त्रिपाठी ने 37 रन बनाए. राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए. संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए.
(For more news apart fromIPL 2024, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Qualifier-2 Hyderabad in the final Beat Rajasthan by 36 runs, stay tuned to Rozana Spokesman)