श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में उतरते ही इतिहस रच दिया है. एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया और गोल्ड मेडल जीता।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 116 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 46 तो जेमिमा रोड्रिग्ज ने 42 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी. गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 97 रन के स्कोर पर रोककर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. भारत के लिए गेंदबाजी में 18 साल के टीटास साधु ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
बता दें कि इससे पहले महिला टीम ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इस तरह से भारतीय महिला टीम एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में मेडल जीतने वाली पहली टीम बन गई है.