बेन स्टोक्स ने भारत में ऑटोरिक्शा सवारी के दौरान सामना किए गए एक डरावने क्षण के बारे में बताया है।
Ben Stokes narrates scary auto rickshaw incident in India News In Hindi :भारत ICC विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. दुनियां भर के खिलाड़ी यहां विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए है. हर एक टीम की नजर विश्व कप की ट्रॉफी पर है. इस बीच कई देश के खिलाड़ी भारत में अपने इस सफर का आनंद लेते भी नजर आ रहे हैं. हालही में आस्ट्रेलियन स्पिनर एडम जम्पा आगरा पहुंचे थे जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया और इस पल को अविश्वसनीय कहा.
वहीं अब इस बीच इंग्लैंड दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी एक किस्सा शेयर किया है. बेन स्टोक्स ने भारत में ऑटोरिक्शा सवारी के दौरान सामना किए गए एक डरावने क्षण के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे उस रात एक कार उनकी टुक-टुक से टकराते-टकराते बची.
क्रिकेटर ने साझा किया अनुभव
वीडियो में उन्होंने बताया कि मैं और लिवी [लियाम लिविंगस्टोन] और मेरे एक कोच एक भारतीय टुक-टुक में बैठ कर सवारी का लुफ्त उठा रहे थे। यह सवारी उनके मनोरंजन से ज्यादा डरावनी साबित हुई. उन्होंने अपने वीडियो में एक छोटे से क्लीप को प्ले किया और कहा कि कैसे वो टुक-टुक (ऑटो रिक्शा) की सवारी करते समय डर गए थे. उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा राउंड -राउंड ही घूमी जा रही थी और एक वक्त तो ऐसा आया कि एक कार हमारे टुक-टुक से टकराने ही वाली थी. हमें लगा कि हम किसी बड़े हादसे का शिकार होनेवाले है. यह बहुत ही डरावना मंजर था.
बता दें कि क्रिकेटर के इस वीडियो पर अब कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है. यूजर्स का कहना है कि इस तरह की ड्राइविंग इंडिया में आम है.
विश्व कप की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इंग्लैंड ने चार मैचों में सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल की है. वर्तमान में अंक तालिका में आठवें स्थान पर बैठे है.