मोहम्मद शमी ने अपने सफल सर्जरी के बारें में अपने फैंस को भी जानकारी दी.
Fast Bowler Mohammed Shami Health Update Today News In Hindi: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरहसल, शमी ने सोमवार को अपने अकिलीज़ टेंडन को ठीक करने के लिए अपनी एड़ी की सर्जरी कराई जो कि सफल रही है. गेंदबाज ने खुद इसकी जानकारी दी है. उनकी सर्जरी तो सफल रही है पर उन्हें पूरी तरह फीट होने में थोड़ा समय लगेगा. शमी पूरी तरह फीट होने के बाद ही मैदान में वापसी करेंगे.
मोहम्मद शमी ने अपने सफल सर्जरी के बारें में अपने फैंस को भी जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।
Just had a successful heel operation on my achilles tendon! ? Recovery is going to take some time, but looking forward to getting back on my feet. #AchillesRecovery #HeelSurgery #RoadToRecovery pic.twitter.com/LYpzCNyKjS
— ???????? ????? (@MdShami11) February 26, 2024
गौरतलब है कि शमी भारत के 2023 एकदिवसीय विश्व कप अभियान के दौरान घायल हो गए थे . वर्ल्ड कप का फाइनल हारने के बाद से वो अभी तक मैदान में नहीं उतरे हैं. वर्ल्ड कप के बाद भारत कई सीरीज खेल चुकी है लेकिन शमी ने कोई मैच नहीं खेला है. खबर थी शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेंगे पर कुछ दिन पहले यह घोषणा की गई कि शमी सीरीज नहीं खेलेंगे और यूनाइटेड किंगडम में सर्जरी कराएंगे।
वहीं शमी आईपीअल 2024 में भी नहीं खेलेंगे. आपको बता दें कि शमी गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते है. शमी ने अपने एक दशक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट लिए हैं।
(For more news apart from Fast Bowler Mohammed Shami Health Update Today News In Hindi mohammed shami surgery , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)