अब इस खबर पर मोहर लग गई है कि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस को छोड़ मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए है।
Hardik Pandya leaves Gujarat Titans and joins Mumbai Indians : IPL 2024 में हार्दिक पांड्या आखिर किस टीम कि तरफ से खलेंगे इस पर अब मोहर लग चुका है. बता दें कि IPL 2024 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए 26 नवंबर तक का समय मिला था। वहीं सभी 10 टीमों ने अपनी लिस्ट भी जारी कर दी थी. टीमों ने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को सौंपी है। इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस ने रिटन खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल किया था। लेकिन अब यह खबर पक्की हो गई है कि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस को छोड़कर दूसरी टीम में शामिल हो गए है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यह खबर जोर पर थी हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते है पर इसकी कोई आधिकारीक पुष्टी नहीं की गई थी. पर अब इस खबर पर मोहर लग गई है कि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस को छोड़ मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए है।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके है. वहीं IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को खरीद लिया था. जिसके बाद हार्दिक पांड्या पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे है और टीम की कप्तानी भी कर रहे थे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस साल 2022 में खिताब भी जीता था. वहीं अब मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने खिलाड़ी को घर वापिस ला लिया है.
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या को लेकर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच बड़ा समझौता हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने खिलाड़ी को वापस पाने के लिए गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
बता दें कि पहले भी ये खबरें आई थी पर इसपर किसी ने भी मोहर नहीं लगाई थी पर अब मुंबई इंडियंस ने अपने इस्टाग्राम और एक्स पर इस बात की घोषणा कर दी है कि हार्दिक पंड्या PL 2024 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे।