तस्वीर में विराट कोहली के आंख और नाक में चोटें नजर आ रही हैं और नाक पर पट्टी भी बंधी है.
Virat Kohli Injury : विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने सभी का दिल जीत लिया। वहीं अब वो फिल्ड से दूर छुट्टियां मना रहे हैं. वहीं विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख उनके फैंस हैरान है और उनके लिए परेशान हो रहे हैं. दरहसल, विराट कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो चोटिल नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में विराट कोहली के आंख और नाक में चोटें नजर आ रही हैं और नाक पर पट्टी भी बंधी है. बड़ी बात यह भी है कि विराट ने खुद ये तस्वीर शेयर की है. फोटो देखते ही उनके फैंस परेशान हो गए है। वो विराट के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। फैंस इस तस्वीर के पीछे की बात जानना चाहता है. सभी जानना चाहते है कि उन्हें ये चोट कैसे लगी. बता दें कि यह तस्वीर फिलहाल विराट के इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है. जिसके बाद फैंस और भी परेशान है.
VIRAT KOHLI Instagram Story'
— ViraT Fan (@RANJIIT999) November 27, 2023
Is Everything Okay My King ????.#ViratKohli #KingKohli pic.twitter.com/ECtLtEAlvp
क्या है तस्वीर की सच्चाई
आपको बता दें कि विराट कोहली को कुछ भी नहीं हुआ है. उन्हें कोई चोट नहीे आई है. दरहसल, जो तस्वीर सामने आई है वो एक पेड पार्टनरशिप के लिए लगाई थी. तस्वीर में जो चोट विराट के चेहरे पर दिखाई दे रहे हैं वो मेकअप से बनाए गए है. वो बिल्कुल ठीक है.
विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर है. वो परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. वो इस बीच कई ऐड भी शुट कर रहे हैं. जिसको वो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि विराट कोहली ने इस विश्व कप में शानदार बैटिंग की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिसाड़ी बने. उन्होंने इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। जिसमें वो अपने वनडे करियर में 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके है. पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था.