दुसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में होगा.
IPL 2024: क्रिकेट फैंस आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंताजार कर रहे हैं. जो कि अब खत्म होनेवाला है. 22 मार्च 2024 को आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा. आईपीएल का पहला शेड्यूल जारी हो चुका है. पहले चरण का मुकाबला 7 अप्रैल तक चलेगा. बाकी चरणों का शेड्यूल लोकसभा चुनाव के बाद होगा.
पहले चरण में कई टीम आमने सामने होंगे, जिसमें विराट और धोनी की टीम के बीच पहला मुकाबला होगा. वहीं दुसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में होगा.
यहां आपको बता दें कि 23 मार्च को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जो मुकाबला होगा वह मोहाली के पुराने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में नहीं, बल्कि नए मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा. जी, हां दोनों टीमों के फैंस के बीच यह कंफ्यूजन थी कि यह मुकाबला पुराने स्टेडियम में होगी या नए स्टेडियम में... तो अब ये कंफ्यूजन दूर हो चुका है. 23 मार्च को पंजाब और दिल्ली मोहाली के नए नए स्टेडियम मुल्लांपुर में आपस में भिड़ेगी. आपको बता दें कि नए मुल्लांपुर स्टेडियम में यह पहला आईपीएल खेल होगा।
इस बात की पुष्टी पंजाब क्रिकेट बोर्ड के प्रधान ने रोज़ाना स्पोक्समैन से बात करते हुए की हैं.
आपको बता दें कि इस मुकाबला का पंजाब किग्स के फैंस के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के फैंस भी काफी बेसब्री से इंताजार कर रहे हैं, क्योंकि लंबे समय के बाद ऋषभ पंत मैदान में उतरने वाले हैं. एक्सीडेंट के बाद से वो मैदान से बाहर है. वहीं अब वो पूरी तरह ठीक है ऐसे में मैदान में उतरेंगे. जो उनके फैंस के लिए बड़ी बात है.
पंजाब किंग्स का IPL 2024 के पहले चरण का शेड्यूल
23 मार्च-पंजाब किंग्स VS दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली (नए मुल्लांपुर स्टेडियम में ), दोपहर 3:30 बजे
25 मार्च- पंजाब किंग्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे
30 मार्च- पंजाब किंग्स VS लखनऊ सुपर जाइंट्स, लखनऊ, शाम 7:30 बजे
4 अप्रैल- पंजाब किंग्स VS गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद, शाम 7:30 बजे
गौरतलब है कि पंजाब किग्स साल 2014 में आखरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन उसके बाद से यह टीम फाइनल के करीब तो आती है पर ट्रॉपी अपने नाम नहीं कर पाती है. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार पंजाब किग्स के सितारें बदलेंगे ? क्या वो अपने नाम यह ट्रॉफी कर पाएगी.
(For more news apart from IPL 2024 PBKS vs DC Match on March 23 To Be Played At New Stadium in Mohali News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)