मुकाबला सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगा।
IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: टी 20 व्लर्ड कप 2024 अपने परिणाम के चरण पर पहुंच चुका है. फाइनल मैच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीम बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में आपस में भिड़ेंगे. मुकाबला टक्कर का होगा जहां दोनों की निगाहें टी 20 व्लर्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने पर होगी.
इस पूरे टूर्नामेंट में दोनों ने ही टीम बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में है तो साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर दस साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है तो साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में आफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहली बार जगह बनाई है. वहीं दोनों आज फाइनल खेलने के लिए तैयार है.
टी20 विश्व कप में किसका पलरा रहा भारी
बात अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप में हुए मुकाबले की करें तो अब तक टी20 विश्व कप में दोनों टीमों का अबतक छह बार सामना हुआ है. इनमेसे चार मुकाबलों को भारत ने अपने नाम किया तो दो मुकाबले पर साउथ साउथ अफ्रीका ने अपना नाम दर्ज किया.
वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी भारत का ही पलड़ा भारी रहा है. टी20 क्रिकेट में दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं . इनमे से 14 पर भारत ने बादशाहत हासिल की तो 11 पर साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी. ऐसे में दोनों टीमों मेंअबतक भारत का ही पलड़ा भारी रहा है. ऐसे में आज के मुकाबले पर सबकी नजर होगी. मुकाबला रोमांचक होने वाला है.
रात 8 बजे शुरू होगा मैच
स्थानीय समयानुसार दोनों टीमों के बीच ये मकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगा। देखना होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करती है और टी 20 व्लर्ड कप 2024 का ताज अपने नाम करेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली , ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन , डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज , कागिसो रबाडा , एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
(For More News Apart from Khanna Train Accident news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)