32 साल से वर्ल्ड कप का इंतजार एक बार फिर इंतजार बन कर रह गया है।
South Africa loses T20 World Cup News In Hindi: 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम के हाथ एक बार फिर निराशा लगी है। 32 साल से वर्ल्ड कप का इंतजार एक बार फिर इंतजार बन कर रह गया है।
बता दें की साउथ अफ्रीका ने अभी तक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है, उन्होंने 1998 में एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। यह क्रिकेट इतिहास की उनकी पहली और आखिरी आईसीसी ट्रॉफी ही है।
INDIA LIFT THE ICC MEN’S T20 WORLD CUP! ? pic.twitter.com/8KLvnYQ8QL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) June 29, 2024
लेकिन इस बार वे भारत की ही तरह एक मात्र ऐसी टीम बनी जिसने अपने 4 मैच जीतकर अपनी जगह वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।
(For more news apart from South Africa loses T20 World Cup 2024 final News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)