हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. ब
Team India New Head Coach: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का भारतीय टीम का हेड कोच बनना मानो तय है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BCCI बहुत ही जल्द इस राज से पर्दा हटाएगा. दावा किया जा रहा है कि BCCI गौतम गंभीर को नया हेड कोच नियुक्त करने को लेकर मुड बना चुका है .
हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. बता दे कि सोमवार (27 मई) को कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। वहीं कहा जा रहा है कि गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें, तो गौतम गंभीर इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने औपचारिक रूप से इस पद के लिए आवेदन कर दिया है.
गौर हो कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है. इसे देखते हुए BCCI ने नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो गंभीर को टीम का नया हेड कोच बनने को लेकर डील पक्की हो गई है. बस इसे लेकर घोषणा करने की देरी है. बता दे कि इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
(For more news apart from Gautam Gambhir will become the new head coach of Team India Claim- BCCI will announce soon, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)