इस मैच में हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके वही हार्दिक इस जीत के बाद फूट-फूट कर रोए भी।
Hardik Pandya News In Hindi: हार्दिक पांड्या अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया में चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन शनिवार रात टीम इंडिया ने t20 विश्व कप अपने नाम किया। जिसके बाद से हार्दिक पांड्या की भी जमकर सराहना हो रही है। बता दें कि इस मैच में हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके वही हार्दिक इस जीत के बाद फूट-फूट कर रोए भी।
बता दें कि आज हार्दिक पांड्या ने ट्रैफिक के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए भारत की क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा की और कैप्टन में लिखा सुप्रभात भारत यह कोई सपना नहीं, यह सच है। हम वर्ल्ड चैंपियन हैं।
Good morning, India ?? It wasn’t a dream, it’s real. We’re world champions ?♥️ pic.twitter.com/g6PUIaH2of
— hardik pandya (@hardikpandya7) June 30, 2024
गौर हो की बीते दिनों हार्दिक पांड्या को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। जिसके बाद वे काफी निराश भी हुए थे। वहीं उनके रिलेशनशिप को लेकर भी कहीं तरह की बातें चल रही थी और कई अफवाहें भी सामने आई थी। लेकिन इस बीच अब हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो गई है। क्योंकि विश्व कप में हार्दिक पांड्या ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके बाद उनकी जमकर सराहना हो रही है।
(For more news apart from Hardik Pandya shared a picture with the trophy News update in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)