मनु भाकर पहली वो भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने आजादी के बाद से एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं.
Manu Bhakar News: मनु भाकर और सरबजीत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में दूसरा मेडल ला दिया है. इसी के साथ मनु भाकर ने एक नया इतिहास रचा है.
बता दे कि मनु भाकर पहली वो भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने आजादी के बाद से एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही आजादी के बाद से ओलंपिक इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाली मनु सुशील कुमार (बीजिंग 2008, लंदन 2012) और पीवी सिंधु (रियो 2016, टोक्यो 2020) की श्रेणी में शामिल होकर तीसरी भारतीय भी बन गई हैं.
यहां आपको जानकारी दे दें कि इस ओलंपिक में मनु भाकर का खेल खत्म नहीं हुआ है. उनका एक और इवेंट अभी बचा है. वह अब 25 मीटर पिस्टल इवेंट में नजर आएंगी. उम्मीद है कि वह 3 अगस्त को फिर से इतिहास रचेंगी.
(For More News Apart from Manu Bhakar created a new history, became the first Indian woman to win 2 medals in the same Olympics, Stay Tuned To Rozana Spokesman)