'प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसिएशन' का दो दिवसीय बैठक बोधगया में हुआ संपन्न

खबरे |

खबरे |

'प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसिएशन' का दो दिवसीय बैठक बोधगया में हुआ संपन्न
Published : Mar 13, 2023, 5:39 pm IST
Updated : Mar 13, 2023, 5:39 pm IST
SHARE ARTICLE
meeting of Private Schools and Children Welfare Association
meeting of Private Schools and Children Welfare Association

इस बैठक में बिहार प्रांत के सभी 38 ज़िलों के निजी विद्यालय संचालक एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिरकत किया। 

Patna; प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसिएशन के बिहार प्रान्त का दो दिवसीय बैठक बोधगया के द बुद्धा रिसोर्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के अध्यक्षता में समापन किया गया। इस बैठक में बिहार प्रांत के सभी 38 ज़िलों के निजी विद्यालय संचालक एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिरकत किया। 

इस दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में  उपस्थित सभी अड़तीसों ज़िला के कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने बिहार के सभी अड़तीसों जिलो के परेशानियों को समझते हुए कहा की निजी विद्यालय को हमेशा से ही कमज़ोर समझा जाता रहा है। जिस वजह से आज भी कई ज़िलों में शिक्षा के अधिकार का पैसा उधर है और जबरन निजी विद्यालयों में सरकारी परीक्षाओं का केंद्र बना दिया जाता है जिसके एवज़ में कोई भी राशि नहीं दी जाती है। इस तरह के अनेको शोषणों से निजी विद्यालय संचालकों को गुजरना पड़ता है। निजी विद्यालयों की याद सभी राजनैतिक पार्टियो एवं राज्य सरकार को आगामी एमएलसी चुनाव के पहले ही आती है। परंतु इस बार सभी निजी विद्यालय संचालनकगण एवं सभी निजी विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण ने इस बार आगामी एमएलसी चुनाव में निर्णय के लिया है और इस बार हम सभी ठगे जाने वाले नहीं है। 

इस दो दिवसीय अधिवेशन में सर्व सहमति से  सभी अड़तीसों ज़िलों के कार्यकारिणी के सदस्यों एवं प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों ने एकजुट हो कर निर्णय लिया गया की इस बार एकजुट हो कर निजी विद्यालय के सभी सदस्य एक मुश्त मतदान करेंगे और आगामी एमएलसी चुनाव में निजी विद्यालय संचालक सह शिक्षा विद् इंजीनियर अवधेश कुमार को एसोसिएशन के माध्यम से पूर्ण समर्थन किया जाएगा!

 शिक्षाविद् इंजीनियर अवधेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की मैंने अपने निजी जीवन में एक निजी विद्यालय संचालक एवं निजी संस्थान संचालक के रूप में अनेको परेशानियों का सामना किया है जिसके फलस्वरूप मैंने आगामी एमएलसी चुनाव में नामांकन करने का निर्णय लिया और मैं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने को संकल्पित हूँ। चुनाव के उपरांत यदि सदन में जाने का मौक़ा मिला तो मैं राज्य सरकार ध्यान हर प्रखंड में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए आकृष्ट करवाऊँगा एवं निजी विद्यालयों को जबरन परीक्षा केंद्र बनाने पर रोक लगवाने हेतु उचित कदम उठाऊँगा साथ ही आरटीई का बकाया पैसा भुगतान पर पुरज़ोर आवाज़ उठाऊँगा। आप सभी के समर्थन से इस आगामी एमएलसी चुनाव को भी अंजाम तक पहुँचाऊँगा। 

इस दो दिवसीय बिहार प्रांत के अधिवेशन में नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर श्याम नारायण कुवर,गया ज़िला अध्यक्ष राम स्वरूप विद्यार्थी, जमुई ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मण झा , मधुबनी ज़िला अध्यक्ष देवानंद झा, रोहतास ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा , छपरा जिला अध्यक्षा सीमा सिंह, भोजपुर ज़िला अध्यक्षा स्मिता सिंह , पश्चिम चंपारन ज़िला अध्यक्ष नूरेन खान , मधेपुरा ज़िला अध्यक्ष किशोर कुमार , नवादा ज़िला अध्यक्ष विजय कुमार , लखिसराय धर्मेंद्र कुमार , बेगूसराय जिला अध्यक्ष राजेश कुमार औरंगाबाद जिला अध्यक्ष हरीश प्रसाद भभुआ जिला अध्यक्ष राजेश कुमार अरवल जिला अध्यक्ष चंदन कुशवाहा जहानाबाद जिला अध्यक्ष डॉ शकील नालंदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार पूर्णिया जिला अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद कटिहार जिला अध्यक्ष नूर मोहम्मद आजाद किशनगंज जिला अध्यक्ष जकी अंजर, सुपौल जिला अध्यक्ष मोहम्मद वली उल्लाह  इत्यादि समेत सैकडो निजी विद्यालय संचालक एवं विभिन्न ज़िलों के विभिन्न प्रखंड के पदाधिकारी उपास्थि थे।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM