Delhi's Odd-Even Formula Returns : राजधानी में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला

खबरे |

खबरे |

Delhi's Odd-Even Formula Returns : राजधानी में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला
Published : Nov 6, 2023, 2:37 pm IST
Updated : Nov 6, 2023, 2:37 pm IST
SHARE ARTICLE
 Delhi Odd-Even Formula
Delhi Odd-Even Formula

इससे पहले भी दिल्ली में कई बार ऑड-ईवन वाहन व्यवस्था लागू की जा चुकी है.

Delhi's Odd-Even Formula Returns : दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी.' खराब मौसम को देखते हुए स्कूलों को कक्षा 10 और 12 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं को 10 नवंबर तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है।

गोपाल राय ने दिवाली के दौरान प्रदूषण कम करने के लिए यूपी सरकार से पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है. पिछली बार हमने देखा था कि बैन के बावजूद कई जगहों पर पटाखे चलाए गए. इसके लिए पुलिस टीमों को अलर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। दिवाली आ रही है. वर्ल्ड कप का मैच चल रहा है, उसके बाद छठ पूजा है. आने वाले समय में पटाखों को लेकर हम यूपी और हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे वहां भी प्रतिबंध लगाएं ताकि प्रदूषण की स्थिति को और अधिक खतरनाक होने से रोका जा सके।

गोपाल रॉय ने कहा, 'दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली में दिवाली के अगले दिन 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा. इसकी शुरुआत 13 नवंबर से होगी और 20 नवंबर तक चलेगी. एक सप्ताह तक प्रदूषण की स्थिति का जायजा लेने के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली में कई बार ऑड-ईवन वाहन व्यवस्था लागू की जा चुकी है. इसके तहत जिन वाहनों के नंबर 1, 3, 5, 7 और 9 पर खत्म होते हैं उन्हें ऑड वाले दिनों में चलने की इजाजत होगी। इसी तरह, 0, 2, 4, 6, 8 नंबर वाले वाहनों को ईवन वाले दिनों में चलने की अनुमति होगी। इसके अलावा दिल्ली में सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ को घर से काम करने की इजाजत देने का भी फैसला लिया जा सकता है.


 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM