समन के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
ED's third summon to Arvind Kejriwal News In Hindi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी एक बार फिर एक्शन में है. दरअसल, ईडी ने केजरीवाल को फिर से नोटिस भेजा है. यह तीसरी बार है जब ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा है.
ये भी पढ़ें : Salaar Part 1 Ceasefire Real Story : क्या सच्ची कहानी पर आधारित है प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' ?
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
समन के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसलिए, केजरीवाल फिलहाल पंजाब के होशियारपुर में हैं, जहां वह 10 दिनों तक समाधि में रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया जेल में बंद है. वहीं गिरफ्तारी की तार अरविंद केजरीवाल की तरफ भी बढ़ रही है.
(For More News Apart from ED's third summon to Arvind Kejriwal News In Hindi, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)