बस राजस्थान से गुजरात के राजकोट जा रही थी, तभी उसकी टक्कर एक टैंकर से हो गई।
Gujarat News Three killed,12 others injured bus tanker Accident News In Hindi: गुजरात के बनासकांठा जिले में एक बस और टैंकर की टक्कर में राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
प्रभारी पुलिस निरीक्षक एच. एम. पटेल ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के सुईगाम तालुका के सोनेथ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। उन्होंने बताया कि बस राजस्थान से गुजरात के राजकोट जा रही थी, तभी उसकी टक्कर एक टैंकर से हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘तीन बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।’’
पटेल ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीन व्यक्ति 30 से 45 वर्ष की आयु के पुरुष थे और राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले थे।(pti)
(For more news apart from Gujarat News Three killed,12 others injured bus tanker Accident News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)