
घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
Gujarat Banaskantha firecracker factory Fire three people die News In Hindi: गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि डीसा कस्बे के निकट स्थित फैक्टरी में आग लगने के बाद हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण उसके कुछ हिस्से ढह जाने से कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए डीसा नगरपालिका के अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है तथा छह घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बनासकांठा की SDM नेहा पांचाल ने बताया, "प्राथमिक सूचना के आधार पर यहां पर ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट के कारण स्लैप गिर जाने से काफी लोग (फैक्ट्री के)अंदर फंस गए... हमें पास 2 से 3 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है... सभी टीमें यहां पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है... 6 घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है।"
(For Ore News Apart From Gujarat Banaskantha firecracker factory Fire three people die News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)