. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
Bangladeshi In The Custody Of Surat SOG News: गुजरात की सूरत पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि अपनी पहचान बदलकर फर्जी दास्तावेज पर भारत में रह रहा था. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार मीनार हेमायत सरदार नाम एक मुस्लिम बांग्लादेशी ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सहायता प्राप्त मदरसे द्वारा प्रदान किए गए फर्जी प्रमाणपत्र की मदद से अपने दस्तावेजों को हिंदू नाम ‘शुभो दास’ बदल कर रह रहा था.
Big expose by Surat Police SOG (Gujarat Police)
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) June 23, 2024
A Muslim Bangladeshi has changed his documents with a Hindu name with the help of a fake certificate provided by the West Bengal government-aided Madrasa.
This is a huge security concern.
In the latest budget, the WB government… pic.twitter.com/YBTY0Egb9Q
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अवैध रूप से सीमा कर भारत में प्रवेश किया था और बाद में पश्चिम बंगाल के नादिया के एक स्कूल से फर्जी लीविंग सर्टिफिकेट बनवा लिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने के एंगल पर एसओजी की टीम जांच कर रही है.
(For more news apart from Bangladeshi In The Custody Of Surat SOG news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)