उन्होंने कहा, ‘‘गांधीजी कहा करते थे कि यदि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान नहीं होता है तो सरकारी योजनाएं निरर्थक हैं...।’’
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी ही एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता के मंत्र को अपनाया है। पटेल ने गांधीजी के जन्म स्थान पोरबंदर की यात्रा की और वहां कीर्ति मंदिर में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
बाद में, मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सहकर्मी कुंवरजी बावलिया और पोरबंदर से भाजपा सांसद रमेश धडुक सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। कीर्ति मंदिर में अपने संबोधन में पटेल ने कहा, ‘‘पिछले सात दशकों में, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों में, नरेन्द्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने गांधीजी के स्वच्छता के मंत्र को अपनाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गांधीजी कहा करते थे कि यदि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान नहीं होता है तो सरकारी योजनाएं निरर्थक हैं...।’’
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अहमदाबाद के गुजरात विद्यापीठ में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में भी एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।