शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
Gujarat News: गुजरात के आनंद जिले में माहीसागर नदी में नहाते समय एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबकर मौत हो गई। आनंद जिले की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डूबने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
आनंद जिले की खंभोलाज पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को खानपुर गांव के बाहरी इलाके में हुई थी। खानपुर गांव गर्मियों में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां लोग महिसागर नदी में घूमने के लिए आते हैं। इसमें कहा गया, ''गामडी गांव के एक परिवार के चार सदस्य नदी में डुबकी लगाने आए थे। इसी दौरान उनमें से एक डूबने लगा जिसे बचाने के लिए अन्य तीन भी नदी में कूद गए, लेकिन वे सभी गहरे पानी में डूब गए।''
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वे केवल पीड़ितों के शव ही बरामद कर सके। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
मृतकों की पहचान सुरेश वाघेला, प्रकाश वाघेला, वेसुबेन सोलंकी और ज्योति वाघेला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दो जून को आणंद कस्बे और लांभवेल गांव के दो लोगों की भी नदी में डूबने से मौत हो गई थी।
(For More News Apart from Four people of the same family died due to drowning in Gujarat's Mahisagar river , Stay Tuned To Rozana Spokesman)