उन्होंने कहा, ‘‘ यह उपलब्धि अद्वितीय है। खासकर इस दशक के भू-राजनीतिक संघर्षों और वैश्विक महामारी की चुनौतियों को देखते हुए।’’
Gautam Adani News: उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को कहा कि उनका समूह अगले पांच साल में गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस राशि का बड़ा हिस्सा राज्य में एक स्वच्छ ऊर्जा परियोजना स्थापित करने में खर्च किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यह परियोजना अंतरिक्ष से भी दिखाई देगी। समूह सौर मॉड्यूल, पवन टर्बाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के निर्माण के लिए तीन गीगा कारखानों का निर्माण भी कर रहा है।
गुजरात के कच्छ में वह 725 वर्ग किलोमीटर में फैला दुनिया का सबसे बड़ा हरित ऊर्जा पार्क बना रहा है। यह सौर ऊर्जा से 30 गीगावाट बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होगा और साथ ही सौर तथा पवन के लिए एक एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करेगा। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में अडाणी ने कहा, ‘‘ अगले पांच वर्षों में अडाणी समूह गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक यानी 25 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इससे एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ समूह कच्छ के खावडा में दुनिया के सबसे बड़े 725 वर्ग किलोमीटर में फैले हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण कर रहा है, जो 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करेगा और अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।’’ हरित आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण खंड सबसे बड़े एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें सौर पैनल, पवन टर्बाइन, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र, हरित अमोनिया, पीवीसी और तांबे तथा सीमेंट उत्पादन का विस्तार शामिल है।’’ अडाणी ने कहा कि उन्होंने पिछले शिखर सम्मेलन में 2025 तक 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश समूह कर चुका है।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह उपलब्धि अद्वितीय है। खासकर इस दशक के भू-राजनीतिक संघर्षों और वैश्विक महामारी की चुनौतियों को देखते हुए।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ आपने हमें वैश्विक मंचों पर आवाज उठाने वाले देशों में से एक बनाया जो अब खुद वैश्विक मंच तैयार करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सौर गठबंधन मंच, एक पहल जिसकी आपने संकल्पना की और जी20 मंच पर आपके नेतृत्व ने अधिक समावेशी विश्व व्यवस्था के लिए एक मानदंड स्थापित किया। ‘ग्लोबल साउथ’ को जी20 में जोड़ना आधुनिक इतिहास में एक निर्णायक क्षण रहा।’’
अडाणी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री आप केवल भविष्य की भविष्यवाणी नहीं करते बल्कि उसको आकार भी देते हैं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया का सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला देश बनने के लिए फिर से तैयार किया है और इसे वसुधैव कुटुंबकम तथा विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया है। अडाणी ने कहा, ‘‘ सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ एक विकसित भारत के निर्माण के लिए भारत की युवा शक्ति का इस्तेमाल करने और 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने की आपकी दूरदर्शिता के साथ आपने यह सुनिश्चित किया है कि आज का भारत कल के वैश्विक भविष्य को आकार देने के लिए तैयार है।’’.
उन्होंने कहा कि वह हर वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का हिस्सा रहे हैं। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन की शुरुआत करीब दो दशक पहले की गई थी जब मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।
(For more news apart from Gautam Adani, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)