पटेल के साथ 16 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें आठ को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व वाला मंत्रिपरिषद इस पश्चिमी प्रदेश को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है।
पटेल के साथ 16 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें आठ को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भूपेन्द्र भाई पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है, जो गुजरात को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।’’
Congratulations to Shri Bhupendrabhai Patel on taking oath as CM of Gujarat. I would like to also congratulate all those who took oath as Ministers. This is an energetic team which will take Gujarat to even newer heights of progress. @Bhupendrapbjp pic.twitter.com/olOkELJCpA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2022
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री खुद भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है।