यह चौंकाने वाला मामला गुजरात के पोरबंदर में सामने आया है ।
Porbandar: आज के समय में ऑनलाइन दोस्त बनाना और जीवन साथी बनाना आम हो गया। लेकिन जरा सोचिए अगर आपको कोई ऑनलाइन मिले जिसके साथ आप अपनी पूरी जिंदगी बिताने के बारे में सोचे और उससे शादी कर लें। शादी के कुछ समय बाद आपको पता चले कि जिसके साथ आप पूरी जिंदगी बिताने वाले है वह को आम इंशान नहीं है तो आप क्या करेंगे। दरहसल ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला गुजरात के पोरबंदर में सामने आया है । जहां के एक लड़के को शादी के 6 महीनों बाद मालूम हुआ कि मैट्रोनियल ऐप के जरिए मिली उसकी दुल्हन पहले से शादीशुदा है और वह एक इंटरनेशनल चोर है जिस पर 5 हजार से ज्यादा कार चुराने के मामले दर्ज है। वहीं, महिला के पहले पति के खिलाफ हत्या, लूट और गैंडों के शिकार जैसे कई मामले भी दर्ज हैं।
युवक जिसका नाम विमल करिया है उसने मेट्रोमोनियल ऐप के जरिए अपने लिए जीवनसाथी ढूंढा जहां वो असम के गुवाहाटी की रीता दास के संपर्क में आए थे। रीता के प्रोफाइल पर तलाकशुदा लिखा था। विमल और रीता की बातचीत शुरू हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। बता दें कि विमल ने शादी से पहले रीता से तलाकशुदा होने का सबूत भी माँगा था पर रीता ने एक अलग सी ही कहानी बताई , रीता ने कहा कि उसकी शादी छोटी सी उम्र में हो गई थी और गांव के एक पंचायत में है थी जिस कारण उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है और वो अपने माँ के साथ अकेली रहती है।
विमल ने रीता के बातों पर भरोसा किया और दोनों ने अहमदाबाद में शादी कर ली। शादी के 6 महीने बाद रीता एक जमीनी विवाद के मामले में असम जाती है और फिर अचानक गायब हो जाती है। विमल परेशान होने लगा और कुछ दिनों बाद एक वकील ने रीता का कॉल रिसीव किया तब विमल को पता चला कि रीता हिजरासत में है और उसके बेल के लिए 1 लाख रुपये चाहिए। विमल को पहले लगा की जमीन के मामले में पुलिस ने रीता को हिरासत में लिया होगा और विमल एक लाख रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता है। विमल ने वकील से ऑनलाइन कोर्ट के दस्तावेज भी मंगवाए। विमल ने देखा कि जमीन के पेपर में रीता का नाम 'रीता दास' नहीं, बल्कि 'रीता चौहान' लिखा हुआ था। इसके बाद रीता ने विमल के कॉल रिसीव करना बंद कर दिए और उसके दोनो नंबर ब्लॉक कर दिए।
गूगल सर्च पर सामने आई सच्चाई :
जिसके बाद विमल को शक हुआ और उसने रीता चौहाण गुवाहाटी से गूगल पर सर्च करना शुरू कि तब उसे पता चला कि रीता हथियार तस्करी, चोरी, डकैती और गैंडे के शिकार जैसे कई गंभीर मामलों के आरोपी अनिल चौहान की पत्नी और उसके अपराध में सहभागी है। गूगल सर्च में उसे यह भी पता चला कि रीता कार चोरी के मामलों में अरेस्ट भी हो चुकी है।