गुजरात के साबरकांठा और अरावली जिलों में 'चांदीपुरा' नामक वायरस ने दस्तक दे दी है।
Chandipura Virus News: देश अभी कोरोना के कहर से उबरा ही था कि एक नए वायरस ने तहलका मचा दिया. गुजरात के साबरकांठा और अरावली जिलों में 'चांदीपुरा' नामक वायरस ने दस्तक दे दी है। इसे रहस्यमयी वायरस कहा जा रहा है.
दावा किया जा रहा है कि इससे 2 दिन के अंदर 5 बच्चों की मौत हो गई है. साबरकांठा सिविल अस्पताल में 4 बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. सैंपल के नतीजे आज आ सकते हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, 'चांदीपुरा' वायरस से संक्रमित बच्चों में दिमाग में सूजन समेत कई अन्य लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग इस वायरस से पीड़ित बच्चों के परिजनों के भी सैंपल ले रहा है. हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में कुल 6 मरीज भर्ती हैं. साबरकांठा के खेडब्रह्मा के एक मरीज की मौत हो गई है. जबकि अरावली जिले के भिलोरा के दो लोगों की भी मौत हो गई है. अब तक पांच लोगों के नमूने जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेजे जा चुके हैं.
लक्षण
चांदीपुरा वायरस से बुखार होता है, जिसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। इससे गंभीर एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) होता है। यह वायरस रैबडोविरिडे परिवार के वेसिकुलोवायरस जीनस का सदस्य है। यह मच्छरों, बालू मक्खियों, कीट-पतंगों द्वारा फैलता है।
आज आएगी सैंपल रिपोर्ट
सैंपल रिपोर्ट सोमवार को आएगी। वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। दावा किया जा रहा है कि इस वायरस की रोकथाम के लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक हो सकती है. बैठक में परीक्षण समेत अन्य योजनाओं पर निर्णय लिये जायेंगे. चांदीपुरा वायरस ने साबरकांठा जिले में कहर मचा रखा है.
हिम्मतनगर सिविल में चांदीपुरा वायरस से चार बच्चों की मौत हो गई है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. जिन इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैं, उन पर नजर रखी जा रही है. दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
फिलहाल हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में पिपलिया और उदयपुर के दो बच्चों का इलाज चल रहा है. हिम्मतनगर सिविल अस्पताल की ओर से सभी बच्चों के सैंपल पुणे भेज दिए गए हैं.
(For More News Apart from Chandipura virus in Gujarat five children died Sabarkantha and Aravali news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)