गौर हो कि गुजरात में चांदीपुरा वायरस से रविवार को एक और बच्चे की मौत हो गई।
Chandipura Virus News In Hindi: बच्चों में खतरनाक चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले हैं। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार हिम्मतनगर, गुजरात के अस्पताल में चल रहा है। प्रदेश में खतरनाक संक्रमण की एंट्री की सूचना के साथ ही चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है तथा संबंधित बच्चों के गांवों में सर्वे शुरू कर दिया है। इसी के साथ उल्टी-दस्त के मरीजों की निगरानी भी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1966 में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित चांदीपुरा गांव में पहली बार बच्चों में नया संक्रमण देखा गया, जिसके चलते इसका नाम 'चांदीपुरा वायरस रखा गया। इससे संक्रमित बच्चों को उल्टी- दसा के साथ बुखार की शिकायत होती है। 15 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा इसका शिकार
होते हैं। उन्हीं में मृत्यु दर भी सबसे ज्यादा रहती है। चांदीपुरा संक्रमण के इलाज के लिए अभी कोई एंटी वायरल दवा नहीं है। इस वायरस को वर्ष 2004, 06 और 2019 में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में रिपोर्ट किया गया था। वायरस सबसे अधिक मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से फैलता है।
गुजरात में वायरस से एक और बच्चे की मौत
गौर हो कि इस वायरस को लेकर मीडिया से सामने आई जानकारी के गुजरात में चांदीपुरा वायरस से रविवार को एक और बच्चे की मौत हो गई। बच्चा साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में सिविल अस्पताल में भर्ती था। इससे पहले पिछले सप्ताह इस वायरस से चार बच्चों की मौत हो गई थी। अब तक चांदीपुरा वायरस के 12 मामले सामने आ चुके हैं।
(For More News Apart from Chandipura virus Entry in Rajasthan, one child died News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)