सूत्रों के मुताबिक ये चारों आतंकी देश में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे.
Gujarat Police arrested four terrorists of Islamic State in Hindi: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे से इस्लामिक स्टेट(आईएस) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
गुजरात-एटीएस ने एक संक्षिप्त नोट में कहा कि हवाईअड्डे से गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी श्रीलंकाई नागरिक और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी है। गिरफ्तारियों के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। फिलहाल गुजरात एटीएस चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए आतंकियों के मकसद के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.
सूत्रों के मुताबिक ये चारों आतंकी देश में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आतंकी श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे थे. गुजरात एटीएस ने इन चारों आतंकियों को टारगेट लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
बता दे कि पिछले साल अगस्त में एटीएस ने अलकायदा से संबंधों के आरोप में राजकोट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
(For more news apart from Gujarat News: Gujarat ATS arrested four terrorists of Islamic State, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)