प्रधानमंत्री ने सुदर्शन सेतु की कुछ तस्वीरें साझा
Sudarshan Bridge inauguration ceremony: कल देश के प्रधानमंत्री गुजरात पहुंचने वालें है। इस खास दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी यानी कल गुजरात में 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं इसको लेकर प्रधानमंत्री ने उद्घाटन, शिलान्यास से पहले सुदर्शन सेतु की कुछ तस्वीरें साझा करते खुशी जाहिर की।
Tomorrow is a special day for Gujarat’s growth trajectory. Among the several projects being inaugurated is the Sudarshan Setu, connecting Okha mainland and Beyt Dwarka. This is a stunning project which will enhance connectivity. pic.twitter.com/Pmq2lhu27u
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2024
प्रधानमंत्री कल राष्ट्र को सुदर्शन सेतु समर्पित करेंगे, उससे पहले उन्होंने इसको लेकर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, कल गुजरात के विकास पथ के लिए एक विशेष दिन है। उद्घाटन की जा रही कई परियोजनाओं में ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका को जोड़ने वाला सुदर्शन सेतु भी शामिल है। यह एक आश्चर्यजनक परियोजना है जो कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।
(For more news apart from Sudarshan Bridge inauguration ceremony: PM Modi shared pictures of Sudarshan Setu before Gujarat tour News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)