जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया हैऔर हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
Fire in Multi-Storey building in Ahmedabad Gujarat News In Hindi: गुजरात में अहमदाबाद में शहर में बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है. यह आग अहमदाबाद के थलतेज में टाइटेनियम बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर आज सुबह लगी. जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया हैऔर हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इमारत में आग की लपटों को देखा जा सकता है.
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात | थलतेज में टाइटेनियम बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर आज सुबह आग लग गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2024
आग पर काबू पा लिया गया और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
(सोर्स : अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/bfYfQ1gbOF
वहीं दूसरी और मुंबई के बांद्रा इलाके में भी बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे में एक महिला झुलस गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय निगम अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बता दे कि जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर शान का भी घर है।
(For more news apart from Fire in Multi-Storey building in Ahmedabad Gujarat News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)