चौहान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।
Veteran Gujarat leader Prabhat Singh Chauhan passes away News In Hindi: गुजरात के पंचमहल से लोकसभा के सदस्य रहे प्रभातसिंह चौहान का गुरुवार को निधन हो गया. पूर्व सांसद और दिग्गज नेता प्रभातसिंह चौहान ने 82 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली.नेता के संबंधी ने बताया कि पंचमहल जिले के गोधरा तालुका में पैतृक गांव महेलोल में दोपहर के समय उनका निधन हुआ। वहीं चौहान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।
प्रभातसिंह चौहान की राजनीतिक जीवन की बात करें तो वो पंचमहल की कलोल सीट से पांच बार विधायक रहे जबकि 2009 से 2019 के बीच पंचमहल सीट से भारतीय जनता जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर दो बार सांसद निर्वाचित हुए। वह भाजपानीत गुजरात सरकार में 2004 से 2007 तक आदिवासी विकास राज्य मंत्री भी रहे।
बता दें कि चौहान का राजनीतिक करियर1975 में महेलोल ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में निर्वाचन के बाद शुरू हुआ था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने नाखुशी जताई थी और 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, चौहान नवंबर में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव कलोल सीट से लड़ा, लेकिन भाजपा के फतेसिंह चौहान से एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से हार गए।