उन्होंने बताया कि चार शोधार्थियों में से दो आईआईटी दिल्ली से और इतने ही आईआईटी गांधीनगर से थे।
Gujarat IIT Delhi student dies due to mudslide News In Hindi: गुजरात के लोथल पुरातात्विक स्थल के पास बुधवार सुबह शोध के लिए गड्ढे में उतरी आईआईटी दिल्ली की एक छात्रा की मिट्टी धंसने से मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा (23) और अन्य अहमदाबाद से करीब 80 किलोमीटर दूर प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता स्थल पर शोध कार्य के लिए मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओम प्रकाश जाट ने बताया कि चार शोधार्थियों का एक दल अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र करने के लिए हड़प्पा बंदरगाह शहर लोथल पुरातात्विक स्थल के पास पहुंचा था। उन्होंने बताया कि चार शोधार्थियों में से दो आईआईटी दिल्ली से और इतने ही आईआईटी गांधीनगर से थे।
उन्होंने कहा कि चारों शोध संबंधी उद्देश्य के लिए खोदे गए 10 फुट गहरे गड्ढे के अंदर उतरे, लेकिन उसी दौरान गड्ढे की दीवार ढह गई और वे मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आईआईटी दिल्ली की एक शोधकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान सुरभि वर्मा के रूप में हुई है। तीन अन्य को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।’’(pti)
(For more news apart from Gujarat IIT Delhi student dies due to mudslide News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)