कल रात जब दो अज्ञात व्यक्ति आए तो उक्त निहंग सिंह ने उनसे लंगर खाने के लिए कहा, लेकिन उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने लंगर खाने की बजाय...
Sri Muktsar Sahib News: श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा हलके में अज्ञात लोगों ने एक निहंग सिंह की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हुस्नर निवासी मृतक निहंग सिंह जसवीर सिंह बागा ने गिद्दड़बाहा के मलोट रोड पर झोपड़ी बना रखी थी और पिछले कुछ दिनों से आने-जाने वाले लोगों को लंगर खिला रहा था।
कल रात जब दो अज्ञात व्यक्ति आए तो उक्त निहंग सिंह ने उनसे लंगर खाने के लिए कहा, लेकिन उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने लंगर खाने की बजाय निहंग सिंह को बाहर आने के लिए कहा और जब निहंग अपनी झोपड़ी से बाहर आया तो उक्त लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसे बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला गया.
ये भी पढ़े: Khanna News: खन्ना में डीजल से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट, फ्लाईओवर पर लगी आग, रास्ता बंद
मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का सतनाम 5 वर्ष, एकम 2 वर्ष तथा एक पुत्री धनवीर कौर है जो मात्र तीन माह की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
(For more hindi news apart from Sri Muktsar Sahib News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi )