बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और 3 करोड़ रुपये की खेप जब्त करने में सफलता हासिल की.
Amritsar Drugs News: पाकिस्तानी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बीएसएफ द्वारा बार- बार मूंह की खाने के बाद भी वो अपनी नाकाम कोशिश कर भारत में मादक पदार्थों को भेजते रहते है. इस बीच एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने की नापाक कोशिश की है. इसी दौरान ड्रोन ने हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में गिरा दी और वापस लौट गया. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और 3 करोड़ रुपये की खेप जब्त करने में सफलता हासिल की.
बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यह खेप अमृतसर के अटारी के पास सीमावर्ती गांव रनिया में मिली. बीएसएफ जवानों ने बताया कि वे रात में सीमा पर तैनात थे. तभी सीमा पर गश्त के दौरान गांव रानियां के पास ड्रोन की गतिविधि का हमें पता चला।
जब बीएसएफ के जवानों ने आवाज की हलचल देखी तो ड्रोन कुछ ही मिनटों में पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। जिसके बाद बीएसएफ ने इलाके को सील कर दिया गया और तलाशी अभियान चलाया गया. बीएसएफ ने कहा कि तलाशी के दौरान सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई एक खेप मिली.
इस खेप पर पीले टेप से बंधी एक पाइप के आकार की लाइट लगाई गई थी, ताकि भारतीय तस्करों को खेप ढूंढने में कोई दिक्कत न हो, लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में इसे बरामद कर लिया. सुरक्षा जांच के बाद जब खेप को खोला गया तो उसमें से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर लागातार अपनी नापाक कोशिश करके भारत में नशीली पदार्थों की खेप ड्रोन के जरिए भेजता रहता है. बीते दिन ही पंजाब के फाजिल्का के जलालाबाद में पुलिस ने 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से 4 किलो 155 ग्राम हेरोइन बरामद की थी जिसे पाकिस्तान से आयात की गई थी . इससे पहले भी कई बार सीमा सुरक्षा बल ( BSF) के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकियों और तस्करों की कोशिशों को नाकाम किया है.
(For more news apart from Amritsar BSF Drugs Seizure at India Pakistan Border news in Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)