
डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद पुलिस पहले उन्हें जालंधर के पीआईएमएस अस्पताल ले गई
Jagjit Singh Dallewal News In Hindi: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज यानी रविवार सुबह गुप्त तरीके से जालंधर छावनी (आर्मी एरिया) स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से पटियाला के एक पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है।
डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद पुलिस पहले उन्हें जालंधर के पीआईएमएस अस्पताल ले गई और फिर मीडिया के जमावड़े को देखते हुए उन्हें किसान छावनी के अंदर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भेज दिया गया।
तीन दिन तक उक्त रेस्ट हाउस में रहने के बाद आज सुबह डल्लेवाल को बिना किसी की जानकारी के पार्क अस्पताल पटियाला भेज दिया गया। हालांकि, इस संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
(For ore news apart From Jagjit Singh Dallewal helth update news In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)