बाजार में इसकी कीमत करीब 49 करोड़ रुपए हो सकती है।
तरनतारन : सीमा सुरक्षाबलों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हेरोइन की खेप बरामद की है. बीएसएफ द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जवान शनिवार सुबह तरनतारन सीमा पर गश्त कर रहे हैं.
इस बीच, खालरा सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ सीमा चौकी तारा सिंह के गांव वान में जवानों ने 7 संदिग्ध पैकेट बरामद किए. खेतों में मिले इन पैकेट्स का वजन 7 किलो 20 ग्राम बताया जा रहा है. बाजार में इसकी कीमत करीब 49 करोड़ रुपए हो सकती है।