संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
Uttar Pradesh Hathras News In Hindi: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक बड़ा हादसा पेश आया। बता दें कि इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में करीब 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि भगदड़ भीड़ भाड़ के कारण हुई ।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में 27 शव लाए गए, जिनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं, जबकि कई घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वही मामले में कार्रवाई जारी है।
वहीं इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने दूख जाहिर करते हुए पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा की जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.…
फिलहाल इस मामले में हादसे के क्या कारण रहे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है। Hathras incident
#WATCH | Uttar Pradesh | Hathras Stampede | UP Minister Sandeep Singh says, "We have been instructed by the CM to reach the Hathras incident site and look into the matter and take required decisions on behalf of the government. The number of deceased is continuously… pic.twitter.com/1E9ir68Jo2
— ANI (@ANI) July 2, 2024
(For more news apart from Uttar Pradesh Hathras 27 people die in satsang news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)