इस मामले में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Lucknow Gomti Nagar Case News In Hindi : लखनऊ के गोमती नगर से वायरल हुई वीडियो के विवाद के बाद अब इस तक इस मामले में कई तरह की बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। बता दे कि इस मामले में सीएम ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए जहां सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की वहीं इस मामले में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले में स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही इलाके के प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: High Court News: अवैध खनन पर केंद्र ने नहीं दिया जवाब, हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना
गौर हो कि इस मामले में इस बड़ी कार्रवाई के बाद जहां आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ सख्त कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है, वहीं गोमती नगर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए है।
ऐसे में योगी सरकार ने इस तरह की हरकत को न बर्दाश्त करने की बात भी कही है, इसके चलते इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Health News: अखरोट कई स्वास्थ्य गुणों से भरपूर, जानें इसे खाने के फायदे
गौर हो कि मामला 31 जुलाई का है, लखनऊ के ताज होटल के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जलभराव हो गया था। जिसके आसपास काफी संख्या में हुड़दंगियों की फौज इकट्ठा हो गई। वहीं वे आने-जाने वाले राहगीरों के साथ बदसलूकी कर रहे थे। ऐसे में इस दौरान उन्होंने एक बाइक पर जा रहे एक युवक और युवती के साथ बदसलूकी की जीसके बाद मामले का वीडियो वायरल हो गया, वहीं इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस पर कार्रवाई की और कई हुड़दंगियों को गिरफ्तार भी किया गया।
खैर अब देखना होगा की इस मामले में पुलिस के साथ साथ सरकार आगे क्या कुछ कार्रवाई करती है। लेकिन इस मामले में की गई त्वरित कार्रवाई के लिए सरकार की प्रशंसा हो रही है।
(For More News Apart from 16 accused arrested in Gomtinagar molestation case news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)