मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बच्चियों को कुचलने के बाद डंपर बिजली के खंभे से जा टकराया.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने नो एंट्री लेन में घुसकर दो सगी बहनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों बहनों की मौत हो गई। दोनों सुबह स्कूल जाने से पहले मंदिर में माथा टेककर वापस आ रही थी। इसी दौरान डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना सरसावा थाना क्षेत्र के नकुड़-सरसावा मार्ग पर हुई. मृतक लड़कियों के नाम अवनिका (12) और अवन्या (10) हैं। दोनों गुरुकुल ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल सरसावा में पढ़ते थे। अवनिका 6वीं कक्षा में और अवन्या 5वीं में पढ़ रही थी। दोनों लड़कियों के पिता संजय मुजफ्फरनगर में एक फैक्ट्री में काम करते हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बच्चियों को कुचलने के बाद डंपर बिजली के खंभे से जा टकराया. इससे पोल भी टूट गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।