शिकायत के अनुसार, 23 नवंबर 2022 की शाम करीब पांच बजे जब वह धान लाने के लिए अपने खेत जा रही थी, तभी गांव के तीन लोगों ने रास्ते में उसे रोक लिया और...
गोंडा (उप्र) : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कर्नलगंज के क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि उसका पति बीमार है और उसका लखनऊ में इलाज चल रहा है, उसके ससुर की मृत्यु हो चुकी है और घर पर वह अपनी सास के साथ रहती है।.
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, 23 नवंबर 2022 की शाम करीब पांच बजे जब वह धान लाने के लिए अपने खेत जा रही थी, तभी गांव के ही तीन लोगों ने रास्ते में उसे रोक लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर पीड़िता ने महिला आयोग में शिकायत की और आयोग के हस्तक्षेप पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश पर सोमवार को अनूप सिंह, सुमित सिंह व बब्बू सिंह के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।