वन विभाग की कार्रवाई के बाद 6 में से 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है
Bahraich Wolf Attacks News In Hindi: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अभी भी भय का माहौल नहीं थम पाया है, क्योंकि अधिकारियों का मानना है कि भेड़ियों के हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो गई जो बेहद चिंता का विषय है। गौर हो कि इस को लेकर लगातार वन विभाग की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई है।
वहीं लगातार भेड़ियों को तलाश करने के लिए टीमें कार्य कर रही है। गौर हो कि इस मामले में राज्य के वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने भी बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि, सरकार ने आदेश जारी किया है कि अगर वन विभाग की टीमें भेड़ियों को पकड़ने में असमर्थ हैं तो उन्हें मार दिया जाए। हम उन्हें पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अगर हम ऐसा करने में असमर्थ हैं, तो हमें यह कदम उठाना पड़ेगा।
#WATCH | Pilibhit, Uttar Pradesh: On wolf-attacks continuing in Bahraich, State Forest Minister Arun Kumar Saxena says, "The government has issued orders to kill the wolves if the forest teams are unable to catch them. We are making all possible efforts to catch them, but if we… pic.twitter.com/fVanCyMNho
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 3, 2024
गौर हो कि इस मामले में वन विभाग की कार्रवाई के बाद 6 में से 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है, वहीं फिलहाल बाकी बचे दो भेड़ियों की तलाश जारी है। वही इस दौरान भेड़ियों ने 34 लोगों को घायल किया है।
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: In the wake of wolf attacks, the forest department team is conducting a door-to-door awareness campaign.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2024
So far 4 wolves have been caught. pic.twitter.com/zRH2KLXlxI
खैर अब देखना होगा की इस मामले में लोगों के मन से इन आदमखोर भेड़ियों का डर कब खत्म होता है।
(For more news apart from Wolve terror in Bahraich district, 4 captured so far news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)