पुलिस ने बताया कि फतेहपुर के तीन गांव के लोग शनिवार की रात एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोलेरो से लखीमपुर गए थे।
रायबरेली (उप्र) : पांच फरवरी (भाषा) जिले के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव के पास रविवार तड़के बोलेरो और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि फतेहपुर के तीन गांव के लोग शनिवार की रात एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोलेरो से लखीमपुर गए थे। रविवार को तड़के लखीमपुर से वापस लौटते समय बांदा बहराइच राजमार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा खेड़ा गांव के पास उनके वाहन को एक डंपर ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने राजेश सिंह (49), अनुग्रह प्रताप सिंह (39) और प्रताप भान उर्फ गप्पू (39) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुरेश अग्रहरि, राजकुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।