पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। पीएम मोदी दिन में इटावा और धौरहरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे
Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। जहां उनके आगमन से पहले प्रशासन ने सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है।
बता दें कि रविवार को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। पीएम मोदी दिन में इटावा और धौरहरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं बाद में शाम को, वह अयोध्या में एक विशाल रोड शो करेंगे, जहां वह फैजाबाद के मौजूदा भाजपा सांसद लल्लू सिंह और पड़ोसी जिलों से चुनाव लड़ रहे लोगों के लिए समर्थन मांगेंगे।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Shri Ram Janmbhoomi Temple decorated ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit today.
— ANI (@ANI) May 5, 2024
(Source: Shri Ram Janmabhoomi Temple priest) pic.twitter.com/jqPoabfOQ9
गौर हो कि इस दौरान अपनी यात्रा के दौरान पीएम नवनिर्मित राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने भी पहुंचेंगे। वहीं इस दौरान 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक समारोह के बाद पीएम मोदी की पहली अयोध्या यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के दर्शन करेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट की भी अपील करेंगे।
बता दें कि आज जहां प्रधानमंत्री एक बार फिर रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे, वहीं अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर को सजाया गया।
(For more news apart from Prime Minister Narendra Modi will reach Ayodhya news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)